Snack Video App क्या है - इसे कैसे इस्तेमाल करे ? - Hindimilan

Hindimilan Celebrity और उनसे जुडी सारी जानकारी आपको हिंदी और English भाषा में देती हैI मजेदार फिल्मी और टेलीविज़न शोज से सम्बंधित जानकारी की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े I

Post Top Ad

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

demo-image

Snack Video App क्या है - इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

Responsive Ads Here

Snack Video App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे ? वैसे तो Snack Video app सिर्फ नाम से अलग है बाकी इसका काम और इस्तेमाल  बिलकुल Tik Tok जैसा है I हाँ, आपने सही सुना ये Tik Tok जैसा ही है I


Snack+%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%258B+app


भारत में Tik Tok बंद हो जाने के बाद बहुत सारे अप्प्स को लांच किया गया लेकिन कुछ ही प्रसिद्ध हो पायी है जैसे Mitron app, Moj app, चिंगारी app आदि लेकिन Snack app इन सब apps से ज्यादा प्रसिद्ध और ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला app बन गया है I

इसे 7 अगस्त 2019 में  सिंगापुर से रिलीज़ किया गया था I Playstore पर Snack विडियो app के 100 millions से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और इसको 5 में से 4.4 rating मिले है I   

आज के समय में हर कोई फेमस होना चाहता है और अपने अंदर के टैलेंट को सबके सामने दिखाना चाहता है जिससे वो लोगों में लोकप्रिय हो जाए और सभी उसके टैलेंट की तारीफ़ करे I  इसी चीज को ध्यान में रखते हुए ये app बनाया गया है I

Snack app का इंटरफ़ेस बिलकुल टिक टोक जैसा है Snack app में आप मोबाइल नंबर , gmail और facebook id से अकाउंट बना सकते है I अकाउंट बनने के बाद भाषा चुनने का आप्शन दिया हुआ है जिसमे English, हिंदी बंगाली और अन्य  भारतीय भाषाएँ शामिल है I आप अपनी समझ के अनुसार भाषा चुन सकते है I

App ओपन होने के बाद सबसे नीचे ये 5 आप्शन दिखाई देंगे - 

1. Trending Videos

2. Search

3. Video Shoot

4. Notification

5. User Account


1. Trending Videos में वो वीडियोस है जो इस समय बहुत ज्यादा ट्रेंड में है या बहुत प्रसिद्द हो चुकी हैI

2. Search में हम अपने पसंद के मेम्बर को Search कर उसे फॉलो कर सकते है साथ ही अन्य लोगों को भी सर्च कर सकते है I इसमें फनी वीडियोस, न्यूज़, गेमिंग वीडियोस, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट, पेट्स, फैशन आदि वीडियोस देखने को मिलते है I

3. Video Shoot आप्शन हमारी खुद की विडियो के लिए है जिसमे हम अपनी विडियो को शूट कर सकते है इसमें 60 sec तक का शोर्ट विडियो बना सकते है साथ ही विडियो में एडिटिंग, speed, ब्यूटी और म्यूजिक ऐड करने का आप्शन दिया गया है I

4. Notification आप्शन में जब कोई Person आपकी विडियो को like, Comment या Follow करेगा तो उसकी Notification प्राप्त होगी साथ ही अन्य Notification जो app से related है वो प्राप्त होगी I

5. User Account में हम अपने अकाउंट को देख सकते है और यूजर name , भाषा , और अन्य स्टिंग को बदल सकते है I


Snack Video App डाउनलोड लिंक यहाँ क्लिक करे 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad