वेबसाइट कैसे बनाये - आसानी से सीखे - Hindimilan

Hindimilan Celebrity और उनसे जुडी सारी जानकारी आपको हिंदी और English भाषा में देती हैI मजेदार फिल्मी और टेलीविज़न शोज से सम्बंधित जानकारी की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े I

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

वेबसाइट कैसे बनाये - आसानी से सीखे

वेबसाइट कैसे बनाये, domain नाम  क्या होता है ?, hosting क्या है ? एक समय था जब मैं  इन सवालों के जवाब ढूंढता था लेकिन धीरे धीरे मैं इन सब चीजो के बारे में जानता और समझता गया I आप लोगों में से भी कई ऐसे होंगे जिन्हें इन सबके बारे में पता नही होगा और इनको जानना चाहते है I

वेबसाइट एक ऑनलाइन जरिया है जिसके माध्यम से हम अपने व्यापार को लोकल स्तर से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर ला सकते है या कोई जानकारी लोगों तक पंहुचा सकते है जिससे पैसे भी कमाए जाते है I आप चाहे स्टूडेंट हो, हाउस वाइफ हो, नौकरी करने वाले हो या बुजुर्ग हो सभी वेबसाइट बना सकते है और अपने अनुभव लोगों के साथ साझा कर सकते है I

वेबसाइट कैसे बनाये - आसानी से सीखे


 वेबसाइट बनाते कैसे है-

 आप 3 तरीको से वेबसाइट बना सकते है

1. कोडिंग CSS/JAVA/HTML CODE
2. ब्लॉगर.कॉम/ Wix.com
3. WordPress

1. Coding


Coding के द्वारा वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको कोडिंग सीखनी होगी I जिसे सीखने, समझने में बहुत समय लग जायेगा इससे बेहतर है आप किसी कोडिंग जानने वाले से अपनी वेबसाइट बनवा ले I वह आपसे वेबसाइट बनाने के लिए कुछ रूपए चार्ज लेगा I

2. Blogger and Wix


अगर आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते है तो ब्लॉगर.com या Wix.com की मदद ले सकते हैI इन दोनों साइट्स पर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है, यहाँ किसी भी तरह का चार्ज नही लगता I होस्टिंग और domain भी फ्री में मिलेंगे लेकिन आपके वेबसाइट के नाम यानी डोमेन में इन वेबसाइटस का नाम रहेगा जिसे subdomain कहते है जैसे www.example.blogspot.com ब्लॉगर के लिए और www.example.wix.com wix के लिए I

यदि आप वेबसाइट के बारे में कुछ नही जानते तो ये दोनों प्लेटफार्म सीखने के लिए बिल्कुल सही है I सीखने के बाद आप खुद का domain और hosting खरीद सकते है और इन फ्री वेबसाइट से अपना लिखा हुआ कंटेंट भी आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है I

3.WordPress

WordPress वेबसाइट आज के समय में तेजी से इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म है I जिन लोगों को कोडिंग नही आती और वे अपने खुद के domain से website बनाना चाहते है वह लोग WordPress ही इस्तेमाल करते है I WordPress use करना बहुत आसान है I

WordPress में कोडिंग की जरुरत नही पड़ती, वेबसाइट में  कुछ भी बदलाव करना हो या कोई नई चीज जोड़नी हो बस Plugins डाउनलोड करे और आसानी से बदलाव करे I
यहाँ तक आपने जान लिया की वेबसाइट कैसे बनाये, अब ये भी जान लीजिये की अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन यानी google पर कैसे लाये I

Blogger और Wix से बनी वेबसाइट तो अपने आप ऑनलाइन हो जाती है लेकिन कोडिंग और WordPress की वेबसाइट को ऑनलाइन लाने के लिए domain और hosting की जरुरत पड़ती है बिना domain और hosting के आपकी वेबसाइट सिर्फ आप ही देख सकते है और कोई नही I

आईये जानते है domain नाम  क्या होता है और hosting क्या होती है और ये किस काम आते है I

Domain नाम क्या है और कैसे बनाये?

Domain नाम आपके वेबसाइट का नाम होता है जैसे Readersplanet.in या www.facebook.com इस वेबसाइट को तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे इसमें इसका domain name Facebook.com है इसी तरह आप भी अपनी वेबसाइट का एक अच्छा सा domain रख सकते है I Domain ऐसा रखे  जो आपकी वेबसाइट से मिलता जुलता है,  कम शब्दों वाला domain नाम रखे, जिससे आपके users को आपकी वेबसाइट याद करने में आसानी हो I


Domain भी कई तरह के होते है जैसे example.com , example.in, example.net, example.org, example.info आदि I .com commercial वेबसाइट के लिए होता है, .in मतलब वेबसाइट India से related है , .org का मतलब वेबसाइट किसी organisation से सम्बंधित है और .info मतलब वेबसाइट इनफार्मेशन देने वाली है ऐसे और भी कई domain है जिनका अलग अलग मतलब होता है I

Hosting क्या है और और कितने प्रकार की होती है-

Domain nameके बाद बारी आती है hosting की, hosting वः जगह है जहाँ  वेबसाइट का डाटा store होता हैI यहाँ से आप अपनी वेबसाइट को हैंडल कर सकते हैI hosting कई प्रकार की होती है जैसे web hosting, linux hosting, cloud hosting, share hosting.

नए लोगों के लिए मैं web hosting खरीदने का सुझाव दूंगा लेकिन अगर आप hosting के बारे में जानते है तो अपनी पसंद की hosting चुन सकते हैI domain और hosting खरीदने के लिए  आपको कुछ साइट्स है जहाँ से आप domain और hosting खरीद सकते है -
1. Hostinger
2. Godaddy
3. Bluehost
4. Hostagator
5. Big Rock
6. Namecheap
ये प्रमुख websites है जहाँ domain और hosting काफी कम दामों में मिलते है I

Hosting लेने से पहले एक महत्वपूर्ण बात जानना जरूरी है की आप जिस भी कंपनी से hosting खरीद रहे है, उस कंपनी के बारे में सब जान ले मतलब उस कंपनी का customer support कैसा है hosting के साथ आपको और क्या मिल रहा है जैसे ईमेल सुविधा , SSL certificate, server speed, इत्यादिI कई कंपनिया SSL certificate फ्री में देती है और कई इसके लिए चार्ज लेती है I

SSL certificate क्या है-


ये security से सम्बन्धित है आपने वेबसाइट के साथ एक लॉक देखा होगा जैसे की मेरी वेबसाइट के www से पहले लगा है ये security आइकॉन है, वेबसाइट में इसके होने से आपकी वेबसाइट कोई hack नहीं कर पायेगा I अगर hosting कंपनी आपको फ्री में SSl certificate दे रही है तो अच्छी बात है नहीं तो आप इसे फ्री में भी डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट में लगा सकते है I

किसी भी कंपनी से आप hosting खरीदते हो तो सबसे पहले आपको उसकी साईट पट अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद आप hosting और domain खरीदेंगे, खरीदने के बाद आपको अपने अकाउंट में जाना है और hosting manage पर जाना है वहाँ से आप अपनी wordpress install करके वेबसाइट बना सकते है I

ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और अपने सुझाव भी दे पढने के लिए धन्यवाद I

 WordPress वेबसाइट कैसे बनाये हमारी अगली पोस्ट पर जरूर पढ़े I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad